BREAKINGCORONA UPDATEDOABAJALANDHARPUNJAB
बड़ी खबर : जालंधर में 700 के करीब मिले कोरोना मरीज़ , 6 संक्रमितों ने तोडा दम ; पढ़े पूरी खबर
जालंधर (असीम/मानिक) : शहर में कोरोना के मामलो में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है वही दूसरी तरफ मृत्यु दर में भी वृद्धि हो रही है। इस तरह दिनों दिन कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। आज शहर में करीब 658 नए मरीज मिले व 61 दूसरे जिलों से सम्बंधित है तो वही 6 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है।