जालंधर/चंडीगढ़ (हितेश सूरी) : पंजाब मंत्रिमंडल की अहम बैठक की अध्यक्षता करते हुए आज पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि पंजाब में स्थित तो भयानक है। अभी फिलहाल लॉकडाऊन नहीं लगेगा। उन्होंने हड़ताल पर गए हुए सेहत कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि पंजाब में युद्ध जैसी स्थित है , ऐसी सूरत में हड़तालें किसी कीमत पर भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कोरोना से निपटने के लिए पंजाब में फौज होगी तैनात। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने यह भी कहा कि बाहरवीं के छात्रों को 2021-22 में 2.50 लाख स्मार्टफोन दिए जायेंगे। कैप्टन ने कहा कि पंजाब में पाबंदियां सख्ती से लागू रहेगी। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने फ़िलहाल यह भी संकेत दिए है कि पंजाब में 30 अप्रैल के बाद फिलहाल नाईट कर्फ्यू या रविवार लॉकडाऊन से राहत नहीं मिलेगी। खबर लिखने तक मंत्रिमंडल की अहम बैठक जारी है।