जालंधर (हितेश सूरी) : आज भाजपा नेता अमरजीत अमरी का हास्यपद लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमे वह लोगो को एक तरफ तो सरकार के रविवार के लॉकडाऊन की प्रशंसा कर रहे वही दूसरी तरफ दिलचस्प बात यह है कि सरकार को नसीहत दे रहे भाजपा नेता ने स्वयं मास्क नहीं पहन रखा था। शहर में वीडियो की खूब चर्चा है। जब इस सम्बन्ध में भाजपा नेता अमरजीत सिंह अमरी के साथ बातचीत की गयी तो उन्होंने कहा कि मास्क गले में पहन रखा था। सिर्फ लाइव होने के लिए ही मास्क उतारा था। बता दे कि पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के न्यायाधीशों , माननीय राजन गुप्ता व माननीय चरणजीत सिंह की खंडपीठ ने विशेष निर्देशों में कहा कि लोग मास्क का सही इस्तेमाल नहीं कर रहे है। माननीय न्यायाधीशों ने स्पष्ट किया है कि “मास्क पहनने के नाम पर मुंह या नाक को खुला छोड़ देना गलत है जो मास्क न पहनने के बराबर ही है। अत : ऐसा करने वालों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाये। ”
Related Articles
वार्ड नम्बर 20 में भाजपा के चट्ठा परिवार की चढ़त बरकरार, प्रत्याशी हरजीत सिंह चट्ठा को मिल रहा भारी समर्थन
वार्ड नम्बर 29 में भाजपा प्रत्याशी मीनू ढंड को जीताने का बनाया वोटरों ने मन, वार्ड में खिलेगा एक बार फिर कमल
17/12/2024
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024