
जालंधर (हितेश सूरी) : आज भाजपा नेता अमरजीत अमरी का हास्यपद लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमे वह लोगो को एक तरफ तो सरकार के रविवार के लॉकडाऊन की प्रशंसा कर रहे वही दूसरी तरफ दिलचस्प बात यह है कि सरकार को नसीहत दे रहे भाजपा नेता ने स्वयं मास्क नहीं पहन रखा था। शहर में वीडियो की खूब चर्चा है। जब इस सम्बन्ध में भाजपा नेता अमरजीत सिंह अमरी के साथ बातचीत की गयी तो उन्होंने कहा कि मास्क गले में पहन रखा था। सिर्फ लाइव होने के लिए ही मास्क उतारा था। बता दे कि पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के न्यायाधीशों , माननीय राजन गुप्ता व माननीय चरणजीत सिंह की खंडपीठ ने विशेष निर्देशों में कहा कि लोग मास्क का सही इस्तेमाल नहीं कर रहे है। माननीय न्यायाधीशों ने स्पष्ट किया है कि “मास्क पहनने के नाम पर मुंह या नाक को खुला छोड़ देना गलत है जो मास्क न पहनने के बराबर ही है। अत : ऐसा करने वालों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाये। ”