
नई दिल्ली/जालंधर (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरों) : देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलो में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है वही दूसरी तरफ मृत्यु दर में भी वृद्धि हो रही है। इस तरह दिनों दिन कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। इसी के तहत कुछ दिन पहले सीएम अरविंद केजरीवाल ने अहम बैठक करके दिल्ली में 6 दिन का लॉकडाउन भी लगाया था। मगर कोरोना की लहर बढ़ती जा रही है। आज दिल्ली सीएम के आवास से बड़ी खबर आयी जिसमे की सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं। सीएम की पत्नी सुनीता के कोरोना पॉजिटिव होने के उपरांत केजरीवाल ने खुद को सेल्फ आइसोलेट कर लिया है। सीएम की पत्नी सुनीता केजरीवाल फिलहाल होम आइसोलेशन में रहेंगी। कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद उनका स्वास्थ्य सामान्य बना हुआ है।