BREAKINGCORONA UPDATENATIONALNEW DELHIPOLITICSPUNJAB

दिल्ली आज 19 अप्रैल रात से लॉकडाउन लागू
कुछ ही देर में प्रधानमंत्री मोदी करेंगे अहम बैठक
पंजाब में कोरोना को लेकर आज बैठक करेंगे कैप्टन अमरिंदर सिंह

नई दिल्ली (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरों) : राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में कोविड-19 के मामलों में तेज रफ्तार के मद्दनेजर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में 6 दिन के लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है। एक बार फिर उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्य सचिव विजय देव के साथ अहम बैठक की। इसके बाद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि जनता का सहयोग जरूरी हे। उन्होंने बताया कि दिल्ली में कोरोना की स्थिती गंभीर होती जा रही है। केजरीवाल ने शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से बात की थी और केंद्र से अनुरोध किया था कि दिल्ली में केंद्र द्वारा संचालित अस्पतालों के 10,000 बिस्तरों में से कम से कम 7,000 बिस्तर कोविड बेड के तौर पर आरक्षित किये जाएं तथा ऑक्सीजन की तत्काल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। केंद्र सरकार के अस्पतालों में 10,000 बिस्तरों में अभी सिर्फ 1800 बिस्तर ही कोविड मरीजों के लिए आरक्षित हैं। केजरीवाल ने बताया कि बीती रात एक निजी अस्पताल ने कहा कि उसके पास ऑक्सीजन की इतनी गंभीर कमी हो गई थी कि वे बमुश्किल एक हादसा टाल पाये। केजरीवाल ने कल कोरोना से दिल्ली की स्थिति को उजागर करते हुए कहा था कि बीते 24 घंटों में यहां संक्रमण पुष्टि की दर बढ़कर करीब 30 फीसदी हो गई है। बता दे कि कोरोना वायरस संक्रमण तेज गति से फैलने के चलते शहर के अस्पतालों में कोविड के मरीजों के लिए बिस्तर और ऑक्सीजन की तेजी से कमी पड़ती जा रही है। दिल्ली में अब 100 से भी कम आईसूयी बेड बचे हैं।

[highlight color=”red”]कुछ ही देर में प्रधानमंत्री मोदी करेंगे अहम बैठक[/highlight]

देश में तेजी से बढ़ते कोविड-19 संक्रमण के मामलों के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को एक अहम बैठक बुलाई है। यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब भारत में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 2,73,810 नए मामले सामने आए और देश के कई राज्यों से ऑक्सीजन तथा दवाइयों की कमी की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय के सूत्रों के मुताबिक यह बैठक पूर्वांह साढे ग्यारह बजे होगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार को देश में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 2,73,810 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमण के कुल मामले 1.50 करोड़ के पार पहुंच गए इसके साथ ही देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी 19 लाख से अधिक हो गई है। देश में कोविड-19 के कुल 1,50,61,919 मामले हैं तथा एक दिन के भीतर 1,619 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,78,769 पर पहुंच गई। संक्रमण के मामलों में लगातार 40वें दिन वृद्धि हुई है।

[highlight color=”red”]पंजाब में कोरोना को लेकर आज बैठक करेंगे कैप्टन अमरिंदर सिंह[/highlight]

पंजाब में कोरोना वायरस के मामलो में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है वही दूसरी तरफ मृत्यु दर में भी वृद्धि हो रही है। इस तरह दिनों दिन कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। इसी के चलते पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह आज कोविड को लेकर बैठक करेंगे। यह बैठक 2:30 बजे होगी। इस दौरान कैप्टन अमरिंदर सिंह अधिकारियों से हालातों का जाएजा लेंगे। बैठक में वीकेंड लॉकडाउन लगाए जाने संबंधी फैसला लिए जाने की संभावना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!