जालंधर (हितेश सूरी) : इलाज के नाम पर हिंदू परिवार की एक बीमार लड़की नंदनी के परिवार को गुमराह कर उन्हें ईसाई बनने को मजबूर करने व उनसे पैसा ऐंठने की जालंधर के एक पादरी की शर्मनाक करतूत के बाद सकते में आए हिन्दू संगठनों ने लड़की का अंतिम संस्कार करने के बाद उसके परिवार को विधिवत रुप से हिन्दू धर्म में वापसी करवाई है l
हिन्द क्रांति दल प्रमुख मनोज नन्हा, हिन्दू नेता कुणाल कोहली व आशीष अरोड़ा ने स्थानीय गोपाल नगर में श्री कृष्ण मुरारी मन्दिर में एक धार्मिक समारोह कर मृतक लड़की नंदनी के भाई शुभम व मां मीना को पूर्ण विधि विधान से हिन्दू धर्म में वापसी करवाई गई है l मनोज नन्हा ने कहा की ईसाई मिशनरियों की ऐसी गुमराहकुरण व धर्मांतरण की गतिविधियां को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा l
इस सम्बंध में उक्त पादरी के खिलाफ मृतक लड़की नंदनी के भाई शुभम व हिन्दू नेता कुणाल कोहली व आशीष अरोड़ा ने SSP संदीप गर्ग को 2 लिखित शिकायत सौंपी है l जिसकी जांच SPD मनप्रीत सिंह ढिल्लों को सौंपी गई है l श्री ढिल्लो ने कहा की दोनो पक्षों को सोमवार थाने बुलाया गया है व इसके बाद बनती कार्रवाई की जाएगी l