जालंधर (हितेश सूरी) :देश की आजादी के लिए प्राण न्योछावर करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के महान बलिदान को समर्पित श्रद्धाजलि समारोह , शहीद-ए-आज़म भगत सिंह भगत सिंह चौंक में आयोजित हुआ l इस अवसर पर प्रेम चंद मारकंडा एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर की 23 NCC कैडेट्स ने लेफ्टिनेंट प्रिया महाजन के नेतृत्व में महान बलिदानियो को श्रद्धांजलि दी। प्रिंसिपल डॉ. किरण अरोड़ा ने राष्ट्रिय ध्वज का ध्वजारोहण किया और कैडेट्स ने भगत सिंह चौंक की तरफ मार्च किया।
कैडेट्स ने रास्ते में वन्दे मातरम और इंकलाब ज़िंदाबाद के नारे लगाए। कैडेट्स ने शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की प्रतिमा की सफाई की तथा भविष्य में भी इसके संभाल की जिम्मेदारी निभाने की शपथ ली। प्रिसिंपल डॉ. किरण अरोड़ा ने छात्राओं और NCC प्रभारी प्रो. प्रिया महाजन को छात्रों और समाज में राष्ट्रीयता की भावना पैदा करने के लिए इस तरह के आयोजन करवाने के लिए बधाई दी ।