जालंधर (मुकुल घई) : आगामी चुनावो के मद्देनज़र सरकार द्वारा विकास कार्यों को लेकर लगातार उद्घाटनों व बड़े-बड़े दावों का सिलसिला जोरो पर चल रहा है। पर यह दावे पूरे होते दिखाई नहीं दे रहे है। ऐसा ही कुछ वार्ड नंबर 54 के अंतर्गत आते इलाका अटारी बाजार में देखने को मिल रहा है। जहाँ वादे तो बहुत किये गए पर काम होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। स्थानीय दुकानदारों में इलाका पार्षद रीटा शर्मा व निगम प्रशासन के प्रति रोष बढ़ता जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार दुकानदारों ने बताया कि कुछ दिनों पहले सडको को तोडा गया था। सड़कें टूटने के बाद न ही कोई सडकों का निर्माण कर रहा है और ना ही कोई देखने आया। इतना ही नहीं सडकों का हाल बहुत ही जयादा बुरा है। उन्होंने बताया सड़क टूटने के कारण सीवरेज जाम हो गया है। जिसके कारण सडकों पर भारी मात्रा में पानी खड़ा हो जाता है , जिससे गंदगी व गार सड़कों पर आ जाती है। इसको भी दुकानदारों को खुद साफ़ करना पड़ता है। सीवरेज जाम होने से पूरे क्षेत्र को बदबू और गंदा पानी व गंदी गार जैसी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने आगे बताया कि कुछ दिन पहले पार्षद रीटा शर्मा ने सीनियर निगम अधिकारी के साथ दौरा भी किया था। लेकिन इस समस्या का हल नहीं निकल पाया। प्रशासन को यह समझना चाहिए कि जमा हुआ पानी कई दिन खड़ा रहता है इससे कई तरह की बीमारियां जैसे डेंगू , कोरोना , मलेरिया व अन्य खतरनाक बीमारी शहर में फ़ैल सकती है। इसलिए नगर निगम अधिकारियों व इलाका पार्षद रीटा शर्मा को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए। इस दौरान दुकानदारों ने निगम प्रशासन एवं विधायक से अपील की है कि यह समस्या जल्द दूर की जाए। लेकिन सवाल अब यह है कि दुकानदारों व वहां से गुजरने वाली जनता को कितनी देर तक इन परिशानियों का सामना करना पड़ेगा !!
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024
जालंधर सेंट्रल की निगम सीटों पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की रणनीति दिखाने लगी रंग : वार्ड नम्बर 29, 25 व 20 में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार, बाकी वार्डों में भी दे रहे जबरदस्त टक्कर
15/12/2024