कपूरथला : राष्ट्रीय परशुराम सेना की हुई विशेष बैठक ; पढ़ें पूरी खबर
माधोपुर जल्लोवाल/कपूरथला (सुमित कालिया) : आज राष्ट्रीय परशुराम सेना की विशेष बैठक जिला कपूरथला माधोपुर जल्लोवाल गांव के देवी मंदिर मे पंजाब प्रदेश अध्यक्ष रोहित भनोत(सन्नी) के दिशानिर्देश अनुसार हुई। जिसमे विशेष रूप से राष्ट्रीय परशुराम सेना के पंजाब प्रदेश मंत्री जुगल किशोर शर्मा उपस्थित हुए। इस विशेष बैठक में आगामी कार्यक्रमों के लिए विचार विमर्श किए गए और संगठन की मजबूती के लिए कुछ नियुक्तियां भी की गई , जिसमे बैजनाथ को गांव माधोपुर जल्लोवाल अध्यक्ष नियुक्ति किया गया। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने विश्वास दिलाया है कि वह संगठन के माध्यम से देश व समाज के सेवा कार्य को तन मन धन से करेंगे व संगठन के सच्चे सैनिक बनकर रहेंगे। और साथ ही नवनियुक्त गांव माधोपुर जल्लोवाल अध्यक्ष बैजनाथ ने पंजाब प्रदेश मंत्री जुगल किशोर शर्मा व समस्त पंजाब प्रदेश की पूरी टीम का धन्यवाद किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष इंद्रजीत गौतम , उपाध्यक्ष जीवन कुमार शर्मा , महासचिव रोहित कुमार शर्मा ,सचिव राज कुमार शर्मा , कोषाध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा ,प्रभारी पुनीत कुमार शर्मा व अन्य उपस्थित थे।