
जालंधर (सुमित कालिया) : आज जिले में राष्ट्रीय परशुराम सेना ने स्थानीय राम मंदिर , ढ़न्न मुहल्ला में विशेष बैठक का आयोजन किया। जिसमें जिला प्रधान विमल शर्मा , पंजाब कार्यकारिणी अध्यक्ष पवन भनोट , महासचिव नरेश शर्मा व समाज सेवक सुमित कालिया ने सर्वसमिति से प्रस्ताव पास करके जालंधर की पूरी कमेटी को भंग किया। इस दौरान प्रधान विमल शर्मा को नई कमेटी बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। उन्होंने कहा कि वह जल्द नई कमेटी का गठन करेंगे व अच्छे लोगो को कमेटी के साथ जोड़ने का प्रयास करेंगे।