जालंधर (सुमित कालिया) : हिंदू मंदिर एक्ट कमेटी की एक विशेष बैठक स्थानीय गीता मंदिर आदर्श नगर में हिंद क्रांति दल, राष्टीय परशुराम सेना के सहयोग से करवाई गई जिसका मुख्य लक्ष्य पंजाब सरकार से हिदू मंदिर एक्ट लागू करने की पुरजोर मांग की गईl बैठक में 13 अप्रैल से पटियाला से शुरू होने जा रही भगवा चेतना रथयात्रा की रुप रेखा पर भी विचार किया गया l बता दे की यह यात्रा पूरे पंजाब मे से होते हुई 31 मई को मोहाली मे पूर्ण होगी l बैठक में हिन्दू मन्दिर एक्ट कोर कमेटी के सहसंयोजक मनोज नन्हा ने उपस्थित हिन्दू नेताओ से इस यात्रा को सफल बनाने हेतु विचार विमर्श किया l इस अवसर पर महंत रविकांत मुनि, स्वामी 108 तुफानगिरि महाराज, योगेश सहसंयोजक फगवाड़ा, भोलानाथ (जालंधर), राजेश शर्मा (शाहकोट), लक्की ठाकुर (होशियारपुर), प्रवीण (मुकेरिया) कमलदेव जोशी, कुणाल कोहली, आशीष, राकेश सोनी व अन्य उपस्थित रहे l राष्ट्रीय परशुराम सेना के पदाधिकारियों ने भी भगवा चेतना रथयात्रा को सफल बनाने हेतु समूह हिन्दू समाज से अपील की l
Related Articles
वार्ड नम्बर 20 में भाजपा के चट्ठा परिवार की चढ़त बरकरार, प्रत्याशी हरजीत सिंह चट्ठा को मिल रहा भारी समर्थन
वार्ड नम्बर 29 में भाजपा प्रत्याशी मीनू ढंड को जीताने का बनाया वोटरों ने मन, वार्ड में खिलेगा एक बार फिर कमल
17/12/2024
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024