BREAKINGCORONA UPDATEDOABAJALANDHAR
जालंधर में कोरोना का फिर भारी ब्लास्ट , 13 लोगो ने हारी कोरोना से जंग ; पढ़े पूरी खबर

जालंधर (असीम मिश्रा) : शहर में कोरोना के मामलो में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है वही दूसरी तरफ मृत्यु दर में भी वृद्धि हो रही है। इस तरफ दिनों दिन कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। आज शहर में करीब 350 से अधिक नए मरीज मिले जिनमे से कुछ दूसरे जिलों से भी सम्बन्धित है तो वही 13 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है।