जालंधर (सुमित कालिया) : आज टीम हिन्दू मन्दिर एक्ट की कोर कमेटी की बैठक पंचकूला में एडवोकेट गुलाटी (हाईकोर्ट चंडीगढ़) के कार्यालय में हुई। इस बैठक में मन्दिर एक्ट को लेकर पंजाब में हिन्दुओं के जनजागरण के लिए 13 अप्रैल प्रतिपदा और वैसाखी पर्व पर शुरू होने वाली “भगवा चेतना रथयात्रा” की योजना पर चर्चा करके निर्णय लिए गए। बैठक में टीम मन्दिर एक्ट की मुख्य टीम में सर्वसम्मति से श्री विजय सिंह भारद्वाज (प्रदेशाध्यक्ष, अंतर्राष्ट्रीय राष्ट्रीय हिन्दू परिषद पंजाब) को टीम का संयोजक चुना गया, बाकी सभी को सहसंयोजक के तौर पर नामित किया गया। पंजाब में करीब 100 स्थानों पर 31 मार्च तक टीम मन्दिर एक्ट की लोकल 100 टीमें खड़ी करने का निर्णय किया गया। रथयात्रा का रूट फाइनल किया गया। जोकि रथयात्रा पटियाला से शुरू होकर मोहाली जिले में सम्पन्न होगी। इस बैठक में महंत रवि कान्त मुनि (चेयरमैन हिन्दू वेल्फेयर बोर्ड), स्वामी सूर्य सतीश (राष्ट्रीय अध्यक्ष, सूर्य सेना), स्वामी तूफान गिरी (अंतरराष्ट्रीय धर्मगुरु), हितेश भारद्वाज (राष्ट्रीय अध्यक्ष, बजरंग दल हिंदुस्तान), मनोज नन्हा (राष्ट्रीय अध्यक्ष हिन्द क्रांति दल) एडवोकेट एल एम गुलाटी (लीगल हैड, हिन्दू वेल्फेयर बोर्ड) शामिल हुए। इनके अतिरिक्त श्रीमती सीमा गुलाटी एडवोकेट, श्रीमती जसनीत मेहरा एडवोकेट, श्री शिवम गुप्ता एडवोकेट भी बैठक में शामिल हुए l
Related Articles
वार्ड नम्बर 20 में भाजपा के चट्ठा परिवार की चढ़त बरकरार, प्रत्याशी हरजीत सिंह चट्ठा को मिल रहा भारी समर्थन
वार्ड नम्बर 29 में भाजपा प्रत्याशी मीनू ढंड को जीताने का बनाया वोटरों ने मन, वार्ड में खिलेगा एक बार फिर कमल
17/12/2024
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024