जालंधर (हितेश सूरी) : निष्काम बाला जी सेवा समिति द्वारा ब्रह्मकुंड मंदिर में मासिक राशन वितरण समारोह करवाया गया । कार्यक्रम का आरंभ देव पूजन के श्री बाला जी की महिमा गुणगान से हुआ जिसमें उपस्थित श्री बाला जी के भजन प्रेमियों ने श्री बाला जी की महिमा गुणगान किया ।इस अवसर पर प्रधान मीना शर्मा व महामंत्री विजय शर्मा ने सभी का स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि धार्मिक और सामाजिक कार्य दानवीरों सहयोग से ही निरंतर चलते हैं और हमारी संस्था में सभी दानवीरों द्वारा निस्वार्थ भाव से उक्त मुहिम में योगदान दिया जा रहा है अतः हम उन सभी दानवीरों के ॠणीं हैं । इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में सुमित कालिया शामिल हुए। श्री कालिया ने कहा है कि प्रभु कृपापात्री लोगों के मन में ही सेवा भाव जागृत होता है और सभी दानवीरों पर प्रभु कृपा हमेशा बनी रहे । इस अवसर पर भूपिंदर बिल्ला व नरेंद्र शर्मा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने अपने-अपने विचार व्यक्त किये और आयोजकों को बधाई दी और अपनी ओर से भी पूर्ण सहयोग देने का विश्वास दिलाया । कार्यक्रम को सफल बनाने में कुलदीप कपूर, अश्विनी राजू,, मजु गोयल, पूजा अग्रवाल, ओरी भनोट, उमेश, रमेश धवन, पवन सचदेवा, अनुपम घुम्मन , राकेश कुमार, गिरी बाबा, राजपाल वोहरा, अक्ष्य ज्योति ने भरपूर सहयोग दिया । इस अवसर पर नरेंद्र शर्मा, डिंपल, हरीश शर्मा, रिद्धि शर्मा, सोनिया टंडन, , श्वेता शर्मा, किशन टंडन व अन्य उपस्थित रहे।
Related Articles
व्यापार जगत से जुड़े तनुज सांसी (नवांशहर) ने वार्ड नंबर 29 से भाजपा उम्मीदवार मीनू ढंड के पक्ष में मतदान करने की अपील की
17/12/2024
वार्ड नम्बर 20 में भाजपा के चट्ठा परिवार की चढ़त बरकरार, प्रत्याशी हरजीत सिंह चट्ठा को मिल रहा भारी समर्थन
वार्ड नम्बर 29 में भाजपा प्रत्याशी मीनू ढंड को जीताने का बनाया वोटरों ने मन, वार्ड में खिलेगा एक बार फिर कमल
17/12/2024