सरकारी दफ्तरों में 31 मार्च तक पब्लिक डीलिंग बंद
आदेश मिलते ही बंद कर दिया जायेगा ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक पर पब्लिक डीलिंग का काम : RTA जालंधर
जालंधर (हितेश सूरी) : कोरोना कहर के चलते पंजाब सरकार द्वारा आज सख्त कदम उठाये गए है जिसके दृष्टिगत सरकारी दफ्तरों में लोगो की एकत्रिता रोकने के लिए 31 मार्च तक पब्लिक डीलिंग पर भी पाबंदी लगा दी गई है। सरकार के इन आदेशों को देखते हुए जालंधर के खचाखच भरे रहने वाले ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक के सम्बन्ध में जब RTA जालंधर से न्यूज़ लिंकर्स ने बातचीत की तो उन्होंने कहा की उन्हें अभी इस संबंध में कोई सरकारी आदेश तो नहीं मिले परन्तु इस सम्बन्ध में आदेश प्राप्त होते ही टेस्ट ट्रैक पर भी तुरंत पब्लिक डीलिंग का काम रोक दिया जायेगा। बता दे कि गत दिवस भी ट्रैक पर कोरोना जांच के दौरान कुछ आवेदक कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिन्हे तुरंत वापिस भेज दिया गया था। ध्यान देने वाली बात यह है कि जालंधर के ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक पर सारा दिन ड्राइविंग लाइसेंस सम्बन्धी बनवाने सम्बन्धी आनेवाले आवेदकों का तांता लगा रहता है जो कि वर्तमान कोरोना कहर में अत्यंत गंभीर मामला है।