BREAKINGCORONA UPDATEDOABAHOSPITALSPUNJAB
जालंधर : 510 कोरोना मरीज मिले, 5 ने तोड़ा दम, पढ़ें इलाके
जालंधर (असीम मिश्रा):ज़िला जालंधर में गुरुवार को कोरोना का अब तक का सबसे बड़ा ब्लास्ट हुआ है, जिसके बाद हर तरफ हड़कंप मच गया है। जालंधर ज़िले में आज कोरोना से 05 लोगों की मृत्यु हुई है जबकि 510 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। शहर में अब तक का सबसे बड़ा कोरोना ब्लास्ट वीरवार को हुआ है। जहां आज 510 नए मरीज मिले है वही 5 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है। नए मिले मरीज जहां शहरी पॉश इलाकों के रहने वाले वही कुछ फिल्लौर, गोराया जैसे देहाती क्षेत्रों से भी सम्बन्धित है। न्यूज़ लिंकर्स सभी लोगों ने आग्रह करता है कि एहतेयात के लिए मास्क अवश्य लगाएं और दो गज की दूरी का भी पालन करें।