BREAKINGDOABAJALANDHARPUNJABRELIGIOUS

राष्ट्रीय परशुराम सेना ने सत्यनारायण मंदिर , मकदूमपुरा में की विशेष बैठक ; पढ़ें पूरी खबर 👇

जालंधर ( हितेश सूरी) : आज राष्ट्रीय परशुराम सेना द्वारा सत्यनारायण मंदिर , मकदूमपुरा मे विशेष बैठक की गई । जिसमे पंजाब प्रदेश अध्यक्ष रोहित भनोत (सन्नी) विशेष रूप से उपस्थित थे । बैठक में आगामी कार्यक्रमों के लिए विचार विमर्श किए गए और साथ ही संगठन की मजबूती के लिए आज कुछ नियुक्तियां भी की गई , जिसमे नरेश शर्मा को पंजाब प्रदेश महासचिव औेर डा. विमल शर्मा को जालंधर जिला अध्यक्ष , सन्नी शर्मा को जिला उपाध्यक्ष, नरेंद्र कालिया को जिला उपाध्यक्ष व सन्नी कुमार शर्मा को जालंधर कैंट अध्यक्ष नियुक्त किया गया ।

सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने विश्वास दिलाया है कि वह संगठन के माध्यम से देश व समाज के सेवा कार्य को तन मन धन से करेंगे व संगठन के सच्चे सैनिक बनकर रहेंगे। इस मौके पर सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने पंजाब प्रदेश अध्यक्ष रोहित भनोत (सन्नी) व समस्त पंजाब प्रदेश की पूरी टीम का धन्यवाद किया । इस अवसर पर निखिल शास्त्री ,सुमित कालिया , नरेश शर्मा , लुधियाना सचिव नितिन शर्मा , पवन कुमार, निशु कुमार, जस्सी , यश पहलवान , युवराज शर्मा , देवेन्द्र शर्मा व अन्य उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!