जालंधर (मुकुल घई) : जालंधर के डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी द्वारा ‘नया कदम सोसाइटी’ के प्रधान व समाज सेवक मोंटू सिंह को कोरोना योद्धा के अवार्ड से सम्मानित किया गया। श्री मोंटू ने कहा कि वह किसी भी परिस्थिति में शहरवासियों की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। बता दे कि कोरोना महामारी के दौरान वार्ड नंबर 38 में नया कदम सोसाइटी के प्रधान मोंटू सिंह व उनकी समस्त टीम द्वारा जरूरतमंद परिवारों में राशन वितरित किया और वार्ड में सैनीटाइज़र की सेवा भी बखूबी से निभाई। जिसके चलते आज डीसी जालंधर ने उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान शहर के कई और प्रमुख गणमान्य को भी सम्मानित किया गया।
Related Articles
BIG BREAKING- जालंधर में डबल मर्डर : दोस्त ने ही दिया घटना को अंजाम; घर पर ही सो रहे थे तीनों, नींद में ही मर्डर कर फरार
04/01/2025
पंजाब के गवर्नर गुलाब चंद कटारिया के साथ डीजीपी गौरव यादव व चीफ सेक्रेटरी के.ए.पी सिन्हा ने विशेष मुलाकात कर नए साल की शुभकामनाएं दी
03/01/2025