जालंधर (हितेश सूरी) : जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती क्षेत्र में रहने वाले भारतीय नागरिक पिछले कई वर्षों से पाकिस्तान की तरफ से बरपाये जा रहे कहर का संताप सेहन कर रहे है। कभी सीमा पार से चलिए जा रहे आंतकवाद ने लाखों लोगो को को तिनके से भी हल्का कर दिया व दूसरी तरफ पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा की जा रही गोलीबारी ने हज़ारों परिवारों को तबाही के किनारे लाकर खड़ा कर दिया है। इस दौरान त्रासदी में पता नहीं कितने असंख्य लोगो को जानी नुकसान सहन करना पड़ता है , इससे न केवल रोज़गार व कारोबार पर संकट आता है बल्कि रोज़ी – रोटी पर भी घोर संकट आ जाता है। दुःख भरे हालातों में जीवन बसर कर रहे परिवारों का दुख-दर्द बाँटने के उद्देश्य से पंजाब केसरी पत्र समूह द्वारा अक्टूबर 1999 में एक विशेष राहत अभियान शुरू किया गया था जो अब तक बिना किसी रूकावट से जारी है। पंजाब केसरी समूह द्वारा जम्मू-कश्मीर के पीड़ित परिवारों के लिए राहत सामग्री का 585वां ट्रक रवाना किया गया। बताते चले कि इस बार की राहत सामग्री का योगदान स्व श्रीमती तारा रानी जी की पवित्र याद में श्रमण जैन स्वीट्स परिवार लुधियाना की तरफ से दिया गया। बता दे कि इस परिवार की तरफ से पहले भी पीड़ित परिवारों के लिए राहत समाग्री भिजवाई जा चुकी है। इस अवसर पर विशेष रूप से पंजाब केसरी पत्र समूह के मुख्य संपादक श्री विजय विजय चोपड़ा मौजूद थे। उनके साथ कैबिनेट मंत्री विजयइंद्र सिंगला , बिपन-सुनीता जैन , रेहा जैन , पेशल जैन , युक्ति जैन , लुधियाना से राजन चोपड़ा , राकेश जैन , रमा जैन , विपन जैन , रिचा जैन , इक़बाल सिंह अरनेजा , योगाचार्य वरिन्दर शर्मा , ब्यूरों चीफ सुनील धवन , लायन जे बी सिंह चौधरी व अन्य मौजूद थे।
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024
जालंधर सेंट्रल की निगम सीटों पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की रणनीति दिखाने लगी रंग : वार्ड नम्बर 29, 25 व 20 में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार, बाकी वार्डों में भी दे रहे जबरदस्त टक्कर
15/12/2024