जालंधर (हितेश सूरी) : ‘सड़क सुरक्षा , जीवन रक्षा’ थीम के तहत सेक्रेटरी रिजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (आरटीए) बरजिंदर सिंह ने 32वें सड़क सुरक्षा माह के तहत कल प्रदूषण चैकअप सैंटर , बस्ती बावा खेल में नि:शुल्क प्रदूषण जांच कैंप का आयोजन किया। इस दौरान आम जनता के वाहनों को चैक किया गया और वहां करीब 60 मुफ्त प्रदूषण सर्टिफिकेट भी वितरित किये गए। इस अवसर पर आरटीए बरजिंदर सिंह ने लोगो को ऑनलाइन प्रदूषण सर्टिफिकेट के फायदों के बारे में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि अगर प्रदूषण चैक सर्टिफिकेट खो जाता है तो उसे दुबारा विभाग की वेबसाइट के इस लिंक (https://vahan.parivahan.gov.in/puc/views/pucCertificate.xhtml) से पुन:प्रिंट किया जा सकता है। आरटीए ने जिलावासियों से अपील की है कि प्रदूषण को रोकने के लिए हमें अपनी वाहनों की नियमित प्रदूषण जांच करवानी चाहिए क्योकि वाहनों से फैलने वाले प्रदूषण का हमारे स्वस्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है।
Related Articles
वार्ड नम्बर 20 में भाजपा के चट्ठा परिवार की चढ़त बरकरार, प्रत्याशी हरजीत सिंह चट्ठा को मिल रहा भारी समर्थन
वार्ड नम्बर 29 में भाजपा प्रत्याशी मीनू ढंड को जीताने का बनाया वोटरों ने मन, वार्ड में खिलेगा एक बार फिर कमल
17/12/2024
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024