
जालंधर (मुकुल घई) : सांझी सेवा समिति द्वारा मासिक राशन वितरित समारोह का आयोजन किया गया। जिस दौरान सभी जरूरतमंद परिवारों में राशन वितरित किया गया। इस मौके पर विशेष अतिथि के रूप में समाज सेवक राकेश गुप्ता पहुंचे। प्रधान रिंकू सहगल ने बताया कि समिति जो भी कार्य कर रही है , वह श्री विजय चोपड़ा जी की प्रेरणा से ही कर रही है। बता दे कि समिति द्वारा 5 परिवारों से राशन वितरित करना शुरू किया था। लेकिन अब करीब 35 से 40 परिवारों तक राशन पहुँच जाता है। उन्होंने इस नेक कार्य के लिए सहयोग देने वाले सभी लोगो का धन्यवाद भी किया। इस मौके पर पन्ना लाल , सतपाल सेतिया , सुशील गुप्ता , राजू चावला , गुरचरण सिंह , सोनू , मोनू , अमरजीत सिंह , करण , साहिल , मंजीत , चंद्र प्रकाश , उमेश , विकास कीमती , मुकेश सहगल व अन्य गणमान्य उपस्थित थे।