BREAKINGCHANDIGARHDOABAMAJHAMALWANATIONALPUNJAB

‘पंजाब केसरी समूह’ वो कार्य कर कर रहा जो भारत सरकार को करने चाहिए : हरीश रावत

जालंधर (हितेश सूरी) : पंजाब केसरी समूह द्वारा शुक्रवार को शहीद परिवार फंड का 117वां (15) समारोह आयोजित किया गया। जिसमे आंतकवाद से प्रभावित 12 परिवारों में 6.68 लाख रूपए की सहायता राशि वितरित की गयी। इससे अतिरिक्त उन्हें एक कम्बल , एक शॉल , एक स्वैटर व अन्य सामान भी दिया गया । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत इस समारोह को मुख्या अतिथि पद से सम्बोधित कर रहे थे। इस मौके पर पंजाब केसरी पत्र समूह के मुख्य संपादक श्री विजय चोपड़ा को फूलों का गुलदस्ता भेंट करते हुए उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि पंजाब केसरी समूह वह कार्य कर रहा जो भारत सरकार को करने चाहिए। उन्होंने कहा कि पंजाब केसरी समूह द्वारा किसनों के मुद्दों को जिस गंभीरता से उठाया गया है वह वास्तव में सराहनीय है क्योकि इससे समाज के अंदर जागृति पैदा हुई है।

देश की एकता व अखंडता के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले लोगो की मदद शहीद परिवार फंड द्वारा करना एक पुण्य का कार्य है। अमर शहीद लाला जगत नारायण व रमेश चंद्र जी द्वारा दी गयी कुर्बानियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उसके बावजूद भी इस परिवार ने होंसला नहीं खोया बल्कि आंतकवाद के खिलाफ लगातार झंडा बुलंद रखा है। इसके साथ-साथ पंजाब केसरी पत्र समूह द्वारा जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती क्षेत्रों में राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है। इस मौके पर हिमाचल प्रदेश के सी.एल.पी नेता मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि पंजाब केसरी समूह कभी भी धमकियों , धौंस व धक्केशाही से नहीं डरा। उन्होंने कहा कि अख़बार तो देश में बहुत सारे है परन्तु अखबार चलाने के साथ-साथ जिस तरह पंजाब केसरी पत्र समूह ने जनता की सेवा की है , वह अतुलनीय है। इस अवसर पर शहीद परिवार फंड के सदस्य डा. बलदेव राज चावला , कम्युनिस्ट नेता मंगत राम पासला , डा. पवन कुमार , सी.पी.आई. नेता बंत बराड़ , विधायक राजिंदर बेरी , बलविंदर सिंह धालीवाल , मौलाना नसीम अहमद , अश्वनी शर्मा , पास्टर कमलजीत , राकेश गुप्ता , योगाचार्य वरिन्द्र शर्मा , ब्यूरों चीफ सुनील धवन व अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!