जालंधर (धीरज अरोड़ा) : आज शहर में उस समय सनसनी फ़ैल गयी जब भार्गेव कैंप थाना क्षेत्र के अंतर्गत आते काशीनगर में सड़क पर अर्धजली हालत में एक युवक मिला है। बताते चले कि युवक को देर रात सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर होने के कारण उसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। युवक की पहचान दीपक कुमार निवासी काशीनगर के रूप में हुई है। दीपक के परिजनों का कहना है कि करीब 1 महीना पहले दीपक की कोर्ट मैरिज हुई थी, जिसके बाद उसकी पत्नी कुछ दिन तो उनके घर रही लेकिन बाद में वह मायके चली गई। कुछ दिनों से दीपक के साथ उसकी पत्नी ने फोन पर बात करना भी बंद कर दिया था। उन्होंने आगे बताया कि बुधवार शाम को दीपक को किसी का फोन आया कि जिसके बाद वह ससुराल जा रहा है कहकर घर से चला गया । देर रात तक जब दीपक वापिस नहीं आया तो उसके परिजन खुद उसे तलाशने निकले। लेकिन कुछ ही दूरी पर सड़क पर दीपक अर्धजली हालत में मिला। जिसके बाद उन्होंने तुरंत लोगों के सहयोग से एंबुलैंस बुलाकर दीपक को अस्पताल पहुंचाया। मिली जानकारी के मुताबिक दीपक की हालत बेहद गंभीर है। वही पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Related Articles
वार्ड नम्बर 20 में भाजपा के चट्ठा परिवार की चढ़त बरकरार, प्रत्याशी हरजीत सिंह चट्ठा को मिल रहा भारी समर्थन
वार्ड नम्बर 29 में भाजपा प्रत्याशी मीनू ढंड को जीताने का बनाया वोटरों ने मन, वार्ड में खिलेगा एक बार फिर कमल
17/12/2024
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024