जालंधर (धीरज अरोड़ा) : आज जालंधर में नया मामला सामने आया है जिसमे जिले के स्थानीय सोढल नगर के घर में पेट्रोल बंब से धमाका करने वाले आरोपी को सीआईए स्टाफ की पुलिस ने उसके साथी समेत गिरफ्तार किया है। बताते चले कि पुलिस को आरोपियों से रिवाल्वर और गोलियां बरामद हुई है। आरोपियों की पहचान साजन उर्फ सनी निवासी चौक सुदां व हैरिस उर्फ हैरी निवासी प्रताप बाग के रूप में हुई है। बता दे कि आरोपी साजन पेट्रोल बंब फैंकने के मामले में भगोड़ा था। सीआईए के इंचार्ज हरमिंदर सिंह ने बताया कि आरोपी हैरिस के खिलाफ लूट करने, हत्या की कोशिश और एनडीपीएस के पहले भी केस दर्ज है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है , जिससे मामले की तेह तक पहुंचा जा सकें।
Related Articles
वार्ड नम्बर 20 में भाजपा के चट्ठा परिवार की चढ़त बरकरार, प्रत्याशी हरजीत सिंह चट्ठा को मिल रहा भारी समर्थन
वार्ड नम्बर 29 में भाजपा प्रत्याशी मीनू ढंड को जीताने का बनाया वोटरों ने मन, वार्ड में खिलेगा एक बार फिर कमल
17/12/2024
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024