जालंधर (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरों) : स्थानीय मदन फिल्लौर मिल चौंक में अवैध रेहड़ियो का जमावड़ा चर्चा में है l बता दे कि एक तरफ इन रेहड़ियो पर शराब पीने वाले लोगों से कानून व्यवस्था का खतरा बना हुआ है वहीं इन रेहड़ियो पर चौंक में स्थित सरकारी बिल्डिंगो से सरेआम कुंडी लगा कर बिजली चोरी की जा रही है l
बता दे की इन रेहड़ी वालो की गुंडागर्दी का आलम यह है कि यह सरेआम “रोड कार अहाते” चला रहे है व निगम की पानी-बिजली की खुली चोरी कर रहे है l न्यूज़ लिंकर्स द्वारा मौके से मिली शिकायत के आधार पर मौके का दौरा कर इस संबंध में निगम के उच्चाधिकारी को भी इस संबंध में जानकारी दी गई है जिन्होनें शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया है l न्यूज़ लिंकर्स द्वारा जांच जारी है कि किन निगम अधिकारियों की शह पर यह अवैध रेहड़ियो का गोरखधंधा जारी है न कारो में सवार राईसजादो के लिए अहाते का काम कर रही है l बिजली व पानी चोरी के सूत्रो की भी जांच जारी है l