जालंधर (हितेश सूरी) : श्री गीता मंदिर आदर्श नगर के प्रधान व जालंधर महानगर के सामाजिक रत्न श्री विजय मरवाहा का पार्थिव शरीर आज पंचतत्व में विलीन हो गया है । धार्मिक , सामाजिक तथा राजनीतिक गतिविधियों में सक्रिय श्री विजय मरवाहा (70 ) का कल अकस्मात निधन हो गया था। हलचल पंजाब के मुख्य सम्पादक श्री विनोद मरवाहा व निदेशक श्री अजय मरवाहा के बड़े भाई व गोल्डी मरवाहा व हेमंत मरवाहा के पिता श्री विजय मरवाहा के निधन से महानगर के सारे धार्मिक व सामाजिक समाज में गहन शोक का वातावरण बन गया है। श्री विजय मरवाहा के अकस्मात निधन की दुखद खबर सुनते ही समस्त परिवार को सांत्वना देने को शहर की विभिन्न धार्मिक , सामाजिक व राजनितिक वर्ग से जुड़े लोग उनके निवास स्थान पर पहुँच गए। स्व. विजय मरवाहा का अंतिम संस्कार हरनामदासपुरा शमशान घाट में कर दिया गया। जहाँ बड़ी तादाद में लोगो ने पहुँच कर दिवंगत आत्मा को अपनी अंतिम विदाई दी। स्व. विजय मरवाहा के पार्थिव शरीर को उनके बेटे गोल्डी मरवाहा ने मुखग्रि दी। बता दे कि स्व विजय मरवाहा की आत्मिक शांति के लिए रस्म उठाला 30 दिसंबर दिन बुधवार को 2 बजे से 3 बजे तक श्री महालक्ष्मी मंदिर , जेल रोड , जालंधर में होगी। इस अवसर पर पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया , विधायक राजिंदर बेरी , नवल कम्बोज , न्यूज़ लिंकर्स के सम्पादक योगेश सूरी , पूर्व मंत्री के डी भंडारी , मेयर जगदीश राज राजा , भाजपा नेता राकेश राठौर , न्यूज़ लिंकर्स के ब्यूरों चीफ हितेश सूरी , भाजपा नेता अमरजीत सिंह अमरी , कमलजीत भाटिया , हनी कम्बोज व अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024
जालंधर सेंट्रल की निगम सीटों पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की रणनीति दिखाने लगी रंग : वार्ड नम्बर 29, 25 व 20 में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार, बाकी वार्डों में भी दे रहे जबरदस्त टक्कर
15/12/2024