
जालंधर (हितेश सूरी) : दिल्ली में चल रहे किसानों के विरोध के समर्थन में पिछले रविवार को जालंधर के डॉ सुखजिंदर योगी द्वारा चैरिटेबल मुहिम की शुरुआत की गयी थी । बता दे कि 550 किसानों को आयुर्वेदिक दवाओं की किटें वितरित की जा चुकी है। हर वीकेंड पर यह मुहिम चलती रहेगी। कल डॉ योगी की आयुर्वेदिक डॉक्टरों की टीम फिर से योगी आयुर्वेद की दवाओं सहित कुंडली बैरियर पर किसानों की जांच के बाद दवाईयाँ मुफ्त वितरित करेंगे। जरूरतमंद किसान हेल्पलाइन नंबर 9914000365 पर आयुर्वेदिक दवाओं के लिए सम्पर्क कर सकते है। डॉ योगी ने इस मुहिम की जानकारी देते हुए कहा कि किसान भाई हमारे अन्नदाता हैं ,हमारा भी उनके प्रति कोई फर्ज बनता है , इसीलिए हम अपनी टीम हर रविवार को भेज कर उनके सेहतमंद रहने में प्रयासरत है।