जालंधर (धीरज अरोड़ा) : ज़िला रेडक्रास सोसायटी ने पंजाब एयर सकुऐन. एनसीसी, ढिल्लों कालोनी के सहयोग से गुरूवार को ज़िला रेडक्रास भवन में खूनदान कैंप लगाया। इस दौरान लगभग 30 यूनिट ख़ून एकत्रित किया गया। सचिव इन्द्रदेव सिंह ने जिले के नौजवानों से अपील की है कि वह खूनदान करने के लिए स्वैच्छा के साथ आगे आएं क्योंकि इससे कई कीमती जानें बचाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों में मानवता की निस्वार्थ सेवा का भाव बढ़ाने के लिए यह कार्य समाज के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। खूनदान कैंप में एनसीसी कैडेट्स की तरफ से गई भागीदारी की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि यह प्रेरक रुझान है, जिसे और जोश के साथ आगे बढ़ाने की ज़रूरत है। कैंप में खूनदान करने के लिए नौजवानों को सम्मानित भी किया गया।
Related Articles
खालिस्तान समर्थक हैप्पी पासिया 5 लाख का इश्तिहारी आंतकी घोषित : NIA ने किया ऐलान ; चंडीगढ़ बम ब्लास्ट का है मास्टरमाइंड , ईमेल-वॉट्सऐप से दे सकते है जानकारी
08/01/2025
मोहाली में आयोजित हुए राज्य स्तरीय चैस चैंपियनशिप में जालंधर के स्टार शतरंज खिलाड़ी श्रेयांश जैन ने हासिल किया प्रथम स्थान ; ट्रॉफी व सर्टिफिकेट देकर किया पुरस्कृत
07/01/2025