जालंधर (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरो) : जालंधर के जे.पी नगर स्थित अग्रवाल अस्पताल पर लापरवाही के चलते मरीज की मौत होने का आरोप है l मौके पर उपस्थित मृतक सतपाल निवासी बस्ती गुजां के परिजनो ने अग्रवाल अस्पताल के डाक्टर मुनीष अग्रवाल पर इलाज के दौरान लापरवाही के गम्भीर आरोप लगाए है l परिजनो द्वारा आरोप लगाया की मरीज के परिजनो को दोपहर अस्पताल से ब्लड लाने के लिए गलत सैम्पल भेजा गया जबकि मरीज का ब्लड ग्रुप ही गलत बताया गया l परिजनो ने बताया की जब डाक्टर के नोटिस में उक्त तथ्य आया तो उसने लैब टैक्निशियन की गलती बता कर उन्हे दोबारा मरीज के सही ब्लड ग्रुप का ब्लड लाने के लिए भेज दिया गया। इस संबंध में जब डाक्टर मनीष अग्रवाल का पक्ष जानने के लिए न्यूज़ लिंकर्स द्वारा उन्हे फोन किया गया तो डाक्टर मनीष का फोन पहले दूसरी काल पर फारवर्ड बताया गया जबकि बाद में फोन नैटवर्कक्षेत्र से बाहर सुनाई देने लगा l इसी बीच डाक्टर मनीष ने मौके पर पत्रकारो के समक्ष मरीज की ब्लड सैम्पलिंग में अस्पताल की त्रुटि को स्वीकार किया है l डाक्टर मनीष ने यह भी बताया है की मरीज के परिजनो को मरीज की सीरीयस कंडीशन के बारे में पहले से बता दिया गया था और अस्पताल की ब्लड सैम्पलिंग लैब द्वारा केवल सैम्पलिंग में त्रुटि हुई हैl
Related Articles
लॉरेंस का छोटा भाई अनमोल गैंग का नया मास्टरमाइंड: सिद्दीकी मर्डर की साजिश रची; कनाडा से दे रहा किलिंग ऑर्डर , सलमान के घर फायरिंग
31/10/2024
Check Also
Close