फरीदकोट (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरो) : विजिलेंस ब्यूरो ने फरीदकोट की मार्डन जेल में तैनात सहायक जेल सुपरडैंट हरबंस सिंह को 15,000 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथो काबू किया है l विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया की हरबंस सिंह को सतिन्द्र सिंह, निवासी गांव टहना, जिला फरीदकोट की शिकायत पर पकड़ा गया है l शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में बताया की उसका भतीजा फरीदकोट जेल में बंद है और उसकी बैरक से मोबाईल फोन बरामद होने पर उसके भतीजे के खिलाफ पुलिस केस दर्ज न करने के एवज में उक्त सहायक जेल अधीक्षक ने 15़000 रुपए की मांग की गई हैl विजिलेंस विभाग ने शिकायत की पड़ताल करने के उपरांत उक्त सहायक जेल अधीक्षक को दो सरकारी गवाहो की उपस्थिति में आरोपी को 15़000 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथो काबू कर लिया l आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत थाना फिरोजपुर में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई प्रारम्भ कर दी गई है l
Related Articles
BIG BREAKING- जालंधर में डबल मर्डर : दोस्त ने ही दिया घटना को अंजाम; घर पर ही सो रहे थे तीनों, नींद में ही मर्डर कर फरार
04/01/2025
पंजाब के गवर्नर गुलाब चंद कटारिया के साथ डीजीपी गौरव यादव व चीफ सेक्रेटरी के.ए.पी सिन्हा ने विशेष मुलाकात कर नए साल की शुभकामनाएं दी
03/01/2025