जालंधर (हितेश सूरी) : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व रेलवे विभाग की सलाहकार कमेटियों में प्रभावशाली सलाहकार के रुप में पहचान रखने वाले सुदेश विज ने रेलो के बंद होने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा की गाडियो के रुकने से लाखो लोग बेरोजगारी की मार झेलने को मज़बूर हो गए है l उन्होंने रेलवे से रोजगार कमाने वाले लोगों के प्रति सहानुभूति प्रकट की l श्री विज वे कहा की पहले से ही कोरोना से रेलवे स्टेशनो से जुड़े लोगों विशेषकर रेलवे स्टेशन्स की निकटवर्ती दुकानो, ढाबो, आदि का काम खत्म हुआ ही था, ऐसी स्थिति में केंद्र सरकार को बिना किसी देरी के पंजाब में रेल आवागमन शुरू कर देना चाहिए। पंजाब सरकार भी इस सम्बन्ध में केंद्र सरकार को गुहार लगा चुकी है। श्री विज ने आगे कहा कि अब जरुरत इस बात की है कि मालगाड़ियों को आने-जाने के लिए हरी झंडी मिल जाए ताकि आयात-निर्यात के कारोबारियों सहित सबको राहत मिल सके l
Related Articles
BIG BREAKING- जालंधर में डबल मर्डर : दोस्त ने ही दिया घटना को अंजाम; घर पर ही सो रहे थे तीनों, नींद में ही मर्डर कर फरार
04/01/2025
पंजाब के गवर्नर गुलाब चंद कटारिया के साथ डीजीपी गौरव यादव व चीफ सेक्रेटरी के.ए.पी सिन्हा ने विशेष मुलाकात कर नए साल की शुभकामनाएं दी
03/01/2025