जालंधर (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरो) : पंजाब सरकार द्वारा वाहनो पर लगने वाली सिक्योरिटी प्लेटो को जबसे अनिवार्य किया गया है तबसे सिक्योरिटी प्लेटे लगाने वाली प्राईवेट कम्पनी के कर्मचारियो की पांचो उंगलिया घी में है l आरोप है की ड्राइविंग ट्रैक जालंधर से भ्रष्टाचार के आरोपो में निकाले गए एक कर्मचारी जिसे उक्त प्राइवेट कम्पनी द्वारा इंचार्ज बनाया गया है वह एजैंटो से मिलकर 500 रुपए लेकर हाथो-हाथ एजैंटो को खुलेआम नम्बर प्लेटे दे रहा हैl न्यूज़ लिंकर्स को मिली जानकारी के अनुसार सरकार द्वारा निर्धारित नियमों को छिक्के पर टांग उक्त इ़चार्ज द्वारा धड़ाधड़ एजैंटो को घूस लेकर नम्बर प्लेटे सौंपी जा रही है जिसे एजैंट भोलेभाले वाहन मालिको को मनचाहे मूल्यो पर बेच कर मोटी राशि वसूल रहे है l और एजैंट वाहन पर नम्बर प्लेट लगा कर उसकी फोटो खिंच कर इस इ़चार्ज व्हाटसप कर देते है जिसे बाद में यह अपलोड कर देता है l बताया जा रहा है की उक्त इ़चार्ज को प्राइवेट कम्पनी के एक पंजाब अधिकारी का वरदहस्त प्राप्त है l न्यूज़ लिंकर्स द्वारा उक्त सारे गोरखधंधे की जांच की जा रही है l इस संबंध में जब उक्त इंचार्ज व उसके कथित आका को खबर की पुष्टि के लिए फोन किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया l
कौन है यह इ़चार्ज व इसकी बैक हिस्ट्री पढ़े शीध्र