BREAKINGCORONA UPDATEDOABAJALANDHARPUNJAB
जालंधर : 364 कोरोना मरीज मिले, 6 ने तोड़ा दम, पढ़ें
जालंधर(न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरो) :शहर में शुक्रवार को कोरोना ने एक बार फिर से अपना प्रकोप दिखाया है। जहां शहर में 364 मामले जोकि इतना बड़ा आंकड़ा पहली बार सामने आया है वही 6 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है। मृतकों की पहचान अंगद सिंह निवासी फोल्डीवाल, अशोक कुमार निवासी शिव नगर, सुनीता निवासी न्यू जवाहर नगर, राजकुमार निवासी जालंधर कैंट, जरनैल निवासी शाहकोट और तिलकराज निवासी मोहल्ला करार खां के रूप में हुई है।