![](https://www.newslinkers.com/wp-content/uploads/2020/08/Capture-3.jpg)
नकोदर (न्यूज़ लिंकर्स ब्यूरो) : बाबा मुराद शाह जी का वार्षिक मेला जो 27 -28 अगस्त को है,कोरोना महामारी के कारण और प्रशासन और संघ के स्वास्थ के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए,यह अनुरोध किया जाता है कि सभी मेले की सभी रस्मे डेरे पर निभाई जायेंगी। सभी संगत को प्राथना है के अपने -अपने घरो में रह कर ही फेसबुक व यूट्यूब पर लाइव दरबार के दर्शन करे।