जालंधर (हितेश सूरी): देश के 74 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग जालंधर द्वारा समारोह आयोजित किया गया l इस अवसर पर सिविल सर्जन डा गुरविन्द्र कौर चावला ने ध्वजारोहण की रस्म पूरी की l डा चावला ने समूह स्टाफ को शुभकामनाएं देते हुए कहा की कोरोना महामारी के चलते सोशल डिस्टैंसिंग का ध्यान रखना, मास्क का उपयोग करना व जागरुकता फैलाना बहुत आवश्यक है l उन्होने कहा की भंयकर महामारी में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी अग्रिम पंक्ति में पूरी ईमानदारी व निष्ठा से अपनी जिम्मेदारी निभा रहे है, जोकि सराहनीय है l उन्होंने कहा की इस महामारी से लड़ते हुए हमारे कई अधिकारी व पदाधिकारी संक्रमित भी हुए है परन्तु फिर भी कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में ढील नहीं आने दी जाएगी l इस अवसर पर डा सुरिन्दर कुमार जिला परिवार भलाई अफसर, डा सुरिन्दर सिंह नंगल जिला सेहत अफसर, डा गुरमीत कौर सहायक सिवल सर्जन, डा ज्योति शर्मा डिप्टी मैडिकल कमीश्नर, डा जगदीश कुमार SMO बिलगा, श्री किरपाल सिंह झल्ली जिला समूह शिक्षा व सूचना अधिकारी, श्री योगराज सुपरडैंट अकाउंट ब्रांच, श्रीमति नीलम कुमारी, स. मनजिन्द्र सिंह, श्री राजपाल एवं मिनिस्टरियल एवं पैरा मैडिकल स्टाफ उपस्थित थेl
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024
जालंधर सेंट्रल की निगम सीटों पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की रणनीति दिखाने लगी रंग : वार्ड नम्बर 29, 25 व 20 में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार, बाकी वार्डों में भी दे रहे जबरदस्त टक्कर
15/12/2024