जालंधर (हितेश सूरी) : अपने अभियान को जारी रखते हुए लोगों को स्वच्छता के बारे में जागरूक करना, पानी के ठहराव को रोकना, ‘मिशन फतेह’ के तहत रोजाना पानी के भंडारण टैंक, कूलर और बेकार कंटेनरों को खाली करना, स्वास्थ्य विभाग ने आज शहर के विभिन्न हिस्सों में आज खड़े पानी से फैलने वाली बीमारियां के खिलाफ अभियान चलाया। लार्वा विरोधी सैल की टीम जिसमे अमित कुमार, वरिंदर, सरबजीत, शेर सिंह, तिलक राज, प्रदीप कुमार, विनोद कुमार, अमरजीत, विक्रम, संजीव व अन्य ने गाँधी कैंप , बूटा पिंड, बस्ती गुज़ा, जट्टपुरा मोहल्ला, खंभरा कॉलोनी और कई स्थानों में अभियान चलाया। बस्ती गुजा में 4 , गांधी कैंप में 2 और बूटा पिंड व जट्टपुरा मोहल्ले में 1-1 मामला पाया गया। चेकिंग के दौरान टीमों ने 260 घरों का दौरा किया और 67 एयर कूलर और 300 अपशिष्ट कंटेनर की जाँच की। जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ सतीश कुमार ने बताया कि टीमों ने लोगों को सचेत किया कि ये स्थान मच्छरों के लिए प्रजनन स्थल के रूप में काम कर सकते हैं ताकि डेंगू, मलेरिया और अन्य जैसी बीमारियाँ फैल सकें, इसलिए इन्हें नियमित रूप से साफ करना चाहिए।