
जालंधर (हितेश सूरी) : दोआबा खालसा स्कूल मार्किट एसोसिएशन के प्रधान जोगिन्दर सिंह सैनी ने अपने साथियों के साथ पुलिस कमिश्नर कार्यालय पर पहुंचकर जालंधर की पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर के साथ विशेष बैठक की। बैठक में दोआबा खालसा स्कूल मार्किट एसोसिएशन के प्रधान जोगिन्दर सैनी ने पुलिस कमिश्नर को बताया कि मार्किट में सुरक्षा के मद्देनज़र सिक्योरिटी साइरन लगाया गया है ताकि किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना ना घटित हो। उन्होंने बताया कि मार्किट में सिक्योरिटी गार्ड भी तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी दुकानदारों द्वारा यह विशेष ध्यान रखा जा रहा है कि ट्रैफिक की समस्यां ना आये इसलिए सभी दुकानदारों ने अपना-अपना सामान पार्किंग स्थल पर नहीं रखा है। इस दौरान एसोसिएशन के चेयरमैन डा. टी.एस रंधावा, कैशियर सुमित जिंदल व हरमिंदर भोगल ने बताया कि एसोसिएशन द्वारा मार्किट में विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक कार्य आयोजित किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि नगर निगम जालंधर ने एसोसिएशन की कार्य-शैली को देखते हुए एसोसिएशन को अपने ‘Clean & Green Project’ में शामिल किया है। बैठक में प्रधान जोगिन्दर सैनी ने रात के समय चोरी इत्यादि संगीन अपराधों पर नकेल कसने हेतु पीसीआर पेट्रोलिंग कार तैनात करने की मांग की है। इस मौके पर प्रधान जोगिन्दर सैनी सहित समूह एसोसिएशन पदाधिकारियों ने सीपी जालंधर धनप्रीत कौर को स्मृति चिन्ह भेंट करके उन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने एसोसिएशन के प्रधान जोगिंदर सैनी व उनकी टीम द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की है और साथ ही एसोसिएशन पदाधिकारियों को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है।