AMRITSARBREAKINGCHANDIGARHCRIMEDOABAJALANDHARMAJHAMALWAPUNJAB

अमृतसर में मंदिर ग्रेनेड हमले के बाद अब जालंधर में हिंदु यूट्यूबर के घर ग्रेनेड हमला: पाकिस्तानी डॉन भट्टी ने ली जिम्मेदारी – कहा खालिस्तानी आतंकी पासियां व सिद्दीकी मर्डर मास्टरमाइंड जीशान की मदद से दिया वारदात को अंजाम

जालंधर (योगेश सूरी) : पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी गैंग ने जालंधर के रायपुर रसूलपुर में मुस्लिम समुदाय के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने वाले एक हिन्दू यूट्यूबर के घर पर ग्रेनेड से हमला किया है।

इस ग्रेनेड हमले में पाकिस्तानी डॉन भट्टी की मदद किसी और ने नहीं बल्कि जीशान अख्तर उर्फ ​​जैसी पुरेवाल ने की थी। मुस्लिम समुदाय पर अपमानजनक टिप्पणी करने पर यह हमला किया गया है। जिस व्यक्ति के घर पर हमला हुआ, वो एक हिंदु कंटेंट बनाने वाला यूट्यूबर है।

पाकिस्तान डॉन शहजाद भट्टी ने वीडियों में कहा….

हालांकि जालंधर ग्रामीण पुलिस के किसी भी अधिकारी ने इस हमले के बारे में कोई बयान जारी नहीं किया है। दावा किया जा रहा है कि उक्त ग्रेनेड हमले को 5 युवकों ने मिलकर अंजाम दिया है। जारी की गई वीडियों में शहजाद भट्टी ने दावा किया है कि भारत के पंजाब में जालंधर में जो ग्रेनेड हमला हुआ है, वो मैंने करवाया है। वो इसलिए फेंका गया, क्योंकि मेरे इस्लाम, मेरे खाना काबा, मेरे नबियों को गालियां निकालता था। ये लोग समझ रहे थे कि हम इनकी इस हरकत को भूल गए हैं। इस बार अगर ये बच गया होगा तो हम दोबारा हमला करेंगे।बाकी मेरे भाई जीशान उर्फ जैसी पुरेवाल (बाबा सिद्दीकी मर्डर का मास्टरमाइंड) और खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासिया का भी धन्यवाद करता हूं। जिन्होंने मेरी इस काम में मदद की। साथ ही इस हमले में कोई एक दो व्यक्ति नहीं, बल्कि 5 व्यक्ति शामिल थे। भट्टी ने धमकी देते हुए कहा- अगर आप लोग (पुलिस) चाहते है कि ऐसा खून खराबा न हो, तो सभी को गिरफ्तार कर लो, वरना कार्रवाई ऐसे ही जारी रहेगी। मेरे पास इनकी तस्वीरें और नाम सब कुछ है। वो सब कुछ मैं देने को तैयार हूं। और अगर इन पर कोई कार्रवाई नहीं होती तो मैं इतनी तबाही करूंगा कि इन सभी की सात नसलें याद रखेंगी कि किसी से दुश्मनी मोल ली थी। भट्टी ने कहा- अभी मैं शायद आपको खबरें न पता चलें, मगर मैं वीडियो दिखाऊंगा इसका। मुझे किसी के फेम की जरूरत नहीं है। अगर दोबारा ऐसा कोई मेरे धर्म के बारे में बोलेगा तो फिर मैं ऐसा करूंगा और मुझे कोई रोक नहीं सकता। इसलिए उन्हें समय रहते गिरफ्तार कर लिया जाए। जो भी ऐसा करेगा, उसके साथ ऐसा ही होगा। इस्लाम के खिलाफ ऐसा बोलने वाला कोई एक व्यक्ति नहीं था, अन्य कई और व्यक्ति भी हैं। सब का हिसाब किताब हमारे पास है। मैं किसी को छोड़ूंगा नहीं। जिन्होंने गलती है, उसकी सजा उन्हें मिलकर रहेगी। तुम लोगों ने इस्लाम को ऐसे ही समझा हुआ है, मगर ऐसा नहीं होगा। जिसने मेरा जो करना है, आ जाए कर ले।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!