
जालंधर (हितेश सूरी) : डीएवी कॉलेज जालंधर (स्वायत्त) द्वारा अपने विद्वानों की शैक्षणिक उत्कृष्टता और सराहनीय उपलब्धियों के सम्मान में 87वें दीक्षांत समारोह व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह मे मुख्य अतिथि के तौर शामिल हुए भारत के चुनाव आयुक्त डा. सुखबीर सिंह संधू ने टैगोर अस्पताल एंड हार्ट केयर सैंटर के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं विश्व प्रसिद्ध हार्ट स्पेशलिस्ट डा. विजय महाजन को गौरव अवार्ड भेंट करके सम्मानित किया।
इस मौके पर डीएवी कॉलेज के प्रिंसिपल डा. राजेश कुमार ने कहा कि टैगोर अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर डा. विजय महाजन द्वारा समाज को दिया गया उल्लेखनीय योगदान कई लोगों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बन गया है और हमें इस विशेष अवसर पर डा. महाजन की उत्कृष्ट सेवा को मान्यता देते हुए खुशी हो रही है। इस अवसर पर जालंधर के डिप्टी कमिश्नर हिमांशु अग्रवाल, पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर रंधावा, कॉलेज की रजिस्ट्रार सोनिया दीना, पीआरओ पंकज गुप्ता सहित कॉलेज मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।
गौरतलब है कि डा. विजय महाजन का जन्म 02 फरवरी, 1947 को जिला बाथरी, चंबा में हुआ था। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपने पैतृक गांव में की और 1963 से 1965 तक डीएवी कॉलेज, जालंधर से प्री मेडिकल की पढ़ाई पूरी की। वर्ष 1975 में जालंधर में गुलाब देवी अस्पताल नामक एक चैरिटेबल अस्पताल में मेडिकल और हार्ट स्पेशलिस्ट के रूप में शामिल हुए। इसके अलावा वर्ष 1979 तक उसी अस्पताल में मेडिकल सुपरिंटेंडेंट के रूप में भी काम किया। वर्ष 1979 में जालंधर में ‘टैगोर हॉस्पिटल एंड हार्ट केयर सैंटर’ के नाम से अपना मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल शुरू किया। आपको बता दे कि वर्ष 1991 में उत्तर भारत में हृदय शल्य चिकित्सा कार्यक्रम की शुरूआत करना डा. महाजन की सबसे प्रमुख उपलब्धि रही है। यह केन्द्र दिल्ली के बाद उत्तर भारत में हृदय शल्य चिकित्सा कार्यक्रम शुरू करने वाला पहला केन्द्र था। वह डीएवी कॉलेज जालंधर के पूर्व छात्र संघ के अध्यक्ष भी रहे । चिकित्सा सेवाओं में उत्कृष्टता और भारतीय चिकित्सा संघ में योगदान के लिए आईएमए पंजाब द्वारा उन्हें ‘डॉक्टर्स ऑफ़ द ईयर अवार्ड’ से नवाजा गया था, वह जालंधर के डीएवी संस्थानों की सभी स्थानीय रूप से प्रबंधित समितियों के सदस्य भी है। डा. महाजन का नाम और फोटो डीएवी कॉलेज जालंधर की प्रतिष्ठित ‘हॉल ऑफ़ फेम गैलरी’ में लगा है।