जालंधर (हितेश सूरी) : पंजाब के सिख संगठन दल खालसा ने जालंधर में आज गणतंत्र दिवस के विरोध में खालिस्तान की मांग करते हुए रोष मार्च निकाला है। मिली जानकारी के अनुसार दल खालसा से जुड़े लोग खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए बाबा साहिब बीआर अंबेडकर चौक (नकोदर चौक) पर पहुंचे। इस मौके पर खालिस्तान समर्थकों ने कहा कि हमें संविधान मंजूर नहीं है, वह खालिस्तान बनाकर ही रहेंगे क्योकि पंजाब भारत का हिस्सा नहीं है। समर्थकों ने कहा कि हमें अभी तक आजादी नहीं मिली है, हमने चंडीगढ़ भी खो दिया है। दल खालसा के नेता परमजीत सिंह मंड के मुताबिक जिस संविधान की केंद्र सरकार बात कर रही है, उसने सिखों को कुछ नहीं दिया और संविधान के तहत ही सिखों अपमान किया गया। मंड ने आगे कहा कि दल खालसा ऐलान करता है कि न यह तिरंगा हमारा है और न ही संविधान। मार्च में खालिस्तानी समर्थकों ने यह भी कहा कि बाकी देशों की तरह खालिस्तान भी जल्द बनेगा और जिस दिन हम खालिस्तान बना लेंगे, उस दिन हम श्री गुरु ग्रंथ साहिब को ही अपनी संविधान मानेंगे। बताया जा रहा है कि मार्च के चलते पुलिस फोर्स भी तैनात रही, लेकिन पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को नहीं रोका। प्रदर्शनकारियों के सामने पुलिस बेबस नज़र आयी। इस सम्बन्ध में थाना डिवीजन नंबर 6 के SHO भूषण कुमार का कहना है कि सारे मामले के बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया गया है, जैसा सीनियर अधिकारी आदेश करेंगे, उसके आधार पर मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि ‘दल खालसा’ पंजाब का एक प्रमुख सिख संगठन है, जिसका मुख्य उद्देश्य पंजाबी सिख राष्ट्र यानी खालिस्तान की स्थापना करना है। दल खालसा संगठन की शुरुआत 1978 में गजिंदर सिंह ने की थी। गजिंदर सिंह एअर इंडिया की फ्लाइट 423 का अपहरणकर्ता था। दल खालसा संगठन ने सिख कत्लेआम के दौरान मारे गए निर्दोष सिखों के परिवारों के लिए मशाल मार्च निकाला था जिसके बाद संगठन को काफी चर्चा मिली थी।
Related Articles
दोआबा खालसा स्कूल मार्किट एसोसिएशन ने धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस : प्रधान जोगिन्दर सैनी ; मुख्य मेहमान के तौर पर सुशील रिंकू, आशीष चोपड़ा, अमरजीत अमरी, अश्वनी ढंड, राजिंदर बेरी, अजय अग्रवाल व अन्य गणमान्य हुए शामिल
27/01/2025