जालंधर (हितेश सूरी) : शहर के प्रमुख मैदान ‘बर्ल्टन पार्क’ के सौंदर्यीकरण और नुहार निखारने हेतु जिला प्रशासन ने विभिन्न कॉलेजों के फाइन आर्ट्स के छात्रों को शामिल करने की योजना बनाई है, जिससे छात्रों को अपनी कला दिखाने का मौका मिलेगा और छात्रों द्वारा प्रदान किये गए डिजाइन बर्ल्टन पार्क की सुंदरता का हिस्सा बनेंगे। इस समबन्ध में जालंधर के डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने सहायक कमिश्नर (यू.टी.) सुनील फोगट के साथ पार्क में चल रहे विकास कार्य का जायजा लिया। इस अवसर पर विभिन्न कॉलेजो के प्रिंसिपलो एवं प्रतिनिधियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए जालंधर के डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने कहा कि बर्ल्टन पार्क को स्पोर्ट्स हब के साथ-साथ शहर में आकर्षण के केंद्र के तौर पर विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट से युवाओं को अपनी कला, कौशल और रचनात्मकता दिखाने का मौका दिया जा रहा है। डा.अग्रवाल ने कहा कि बर्ल्टन पार्क के अंदर और बाहर आकर्षक वॉल पेंटिंग के अलावा मूर्तिकला और लैंडस्केपिंग करवाई जानी है। उन्होंने कहा कि वॉल पेंटिंग के लिए पहले चरण में छात्रों के बीच प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी और चयनित डिजाइनों को बर्लटन पार्क की दीवारों पर चित्रित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार मूर्तिकला एवं लैंडस्केपिंग के लिए भी विद्यार्थियों के विचारों को शामिल किया जाएगा। डा.अग्रवाल ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा पार्क के सौंदर्यीकरण में हिस्सा लेने वाले छात्रों का मनोबल बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस पहल का उदेश्य न केवल पार्क को खूबसूरत बनाना है बल्कि लोगों विशेषकर युवाओं में सामूहिक भागीदारी की भावना को बढ़ाना भी है। इस अवसर पर जालंधर नगर निगम के अधिकारी और विभिन्न कॉलेजों के प्रिंसिपल और प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
Related Articles
श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के शुभ अवसर पर जालंधर में आज शोभायात्रा निकाली जाएगी : 12 जगहों पर रूट डायवर्ट रहेंगे; श्री राम भक्तों द्वारा लगाए जा रहे है विशाल लंगर
22/01/2025
ट्रम्प के शपथ ग्रहण में आमंत्रित था खालिस्तानी आतंकी पन्नू !, मंच के पास लगाए खालिस्तानी नारे
22/01/2025