कनाडा में संपादक के घर पर खालिस्तानी हमला : पंजाबी रेडियो चैनल के संपादक जोगिन्द्र बासी बोले- खालिस्तानी बदमाशों ने की गैराज में तोड़फोड़, भारत लौट रहा हूं
जालंधर (योगेश सूरी) : कनाडा के टोरंटो में प्रसारित होने वाले लोकप्रिय बासी शो के संपादक जोगिंदर बासी के घर पर सोमवार को खालिस्तान समर्थकों ने हमला कर दिया। बदमाशों ने उनके गैराज में तोड़फोड़ की। जोगिंदर ने खुद हमले की जानकारी दी। श्री बासी ने बताया- ‘मेरे घर पर भारतीय समय के मुताबिक सोमवार 20 जनवरी को हमला हुआ। शुक्र है कि मैं और मेरा परिवार इस घटना में पूरी तरह सुरक्षित है। ये हमला किसी और ने नहीं बल्कि खालिस्तानी बदमाशों ने किया है। मैंने इस संबंध में कनाडा की टोरंटो पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। मैं आज भारत लौट रहा हूं।’ जोगिंदर बासी को पहले भी खालिस्तान समर्थकों की तरफ से जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। जब भी पंजाब आते हैं तो उन्हें यहां पंजाब पुलिस की तरफ से सुरक्षा दी जाती है। हर वक्त उनके साथ सुरक्षा घेरा चलता है। जोगिंदर बासी को पंजाब में भी कई लोग सुनते हैं। वह अपने पॉडकास्ट और हास्य शैली के लिए चर्चा में रहते हैं। करीब 3 महीने पहले दुबई के नंबर से एक युवक ने उन्हें मैसेज भेजकर धमकी दी थी।बासी को मैसेज किया गया था कि तुम्हारा अंत निकट है। अपने देवताओं का ध्यान करो। अंत में बासी को भारतीय जासूस लिखा। जोगिंदर बासी की टीम ने कनाडा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। कुछ दिन पहले कनाडा में कुछ खालिस्तान समर्थकों ने भारतीय ध्वज का अपमान किया था। इस पूरे मामले को लेकर जोगिंदर बासी ने एक वीडियो बनाकर अपने यूट्यूब पर अपलोड कर दिया था। जिसके बाद उन्हें उक्त धमकी मिली।रेडियो शो के दौरान बासी ने भारतीय ध्वज का अपमान करने वालों को फटकार लगाते हुए कहा था कि जो लोग भारत से आकर कनाडा में बसे हैं, उनकी मातृभूमि भारत है और तिरंगे का अपमान करना अपनी मातृभूमि का अपमान करने के बराबर है। तिरंगा फाड़कर खालिस्तानी अपनी मां के कपड़े फाड़ रहे हैं। जोगिंदर बासी ने हाल ही में अपने रेडियो पर खालिस्तानी समर्थक गुरसेवक सिंह द्वारा कनाडा में फिरौती मांगने की खबर भी प्रसारित की थी। कनाडा में जोगिंदर बासी के घर पर पहले भी हमला हो चुका है। यह हमला सितंबर 2021 के महीने में हुआ था। आरोपियों ने बासी के घर के बाहर कई गोलियां चलाई थीं। बासी साल में कुछ महीने भारत में रहते हैं और ज्यादातर अपने काम के लिए कनाडा में ही रहते हैं। बासी का पूरा परिवार पंजाब के जालंधर में रहता है।