पंजाब में डीसी ऑफिस कर्मचारियों द्वारा घोषित 3 दिवसीय हड़ताल को लेकर बड़ी Update ; पढ़ें व देखें पूरी खबर

जालंधर (हितेश सूरी) : बीतें दिनों राज्यभर के डीसी ऑफिस कर्मचारियों द्वारा बुधवार से कलम छोड़ हड़ताल का आह्वान किया गया था, जिसके तहत 3 दिवसीय हड़ताल की घोषणा की गयी थी। मिली जानकारी के अनुसार पंजाब सरकार ने हड़ताल करने जा रहे कर्मचारियों को बातचीत के लिए बुला लिया है, जिसके चलते तीन दिन तक चलने वाली हड़ताल को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।

इस सम्बन्ध में डीसी कार्यालय कर्मचारी यूनियन पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष तेजिंदर सिंह नंगल ने कहा कि पंजाब सरकार ने पत्र जारी करके यूनियन को 16 जनवरी को बातचीत के लिए बुलाया है। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी सरकार से केवल यह मांग कर रहे है कि डीसी कार्यालयों में वरिष्ठ सहायक के पद पर पदोन्नति के अवसर बहुत कम हैं और नौकरी में आने के बाद वरिष्ठ सहायक के पद पर पदोन्नति होने में करीब 27-28 साल लग जाते हैं इसलिए वरिष्ठ सहायकों के लिए पदोन्नति कोटा बढ़ाकर 100% किया जाए। उन्होंने कहा कि एसडीएम कार्यालयों में अधीक्षक ग्रेड-2 राजस्व एवं अभिलेख का पद वरिष्ठ सहायक से पदोन्नत किया गया है इसलिए एसडीएम संबंधित नियमों में संशोधन कर सकते हैं या पत्र जारी कर सकते हैं और साथ ही कार्यालयों में अधीक्षक ग्रेड-2 राजस्व एवं अभिलेख का वरिष्ठ सहायक से ही पदोन्नति की जाए। श्री नंगल ने आगे कहा कि डीसी कार्यालयों, एसडीएम कार्यालयों, तहसील एवं उप-तहसील कार्यालयों में जहां भी पद सृजित नहीं हुए हैं, वहां पद सृजित किए जाएं और वही डीसी कार्यालय, एसडीएम कार्यालयों, तहसील एवं उप-तहसील कार्यालयों के कर्मचारियों को 5 प्रतिशत प्रशासनिक भत्ता दिया जाए। उन्होंने कहा कि ऐसी कई अन्य मांगें हैं, जिन्हें कर्मचारी सरकार से पूरा करवाना चाहते हैं। श्री नंगल ने कहा कि अगर पंजाब सरकार द्वारा मांगों को ना माना गया तो संघर्ष ओर भी तेज़ कर दिया जायेगा तथा जल्द ही हड़ताल की नयी तारीख तय की जाएगी।