
जालंधर (योगेश सूरी) : कमिश्नरेट जालंधर पुलिस और लारेंस गैंग के बीच आज सुबह जालंधर के दयोल नगर इलाके में सीधी मुठभेड़ हुई है। इस घटना में दो लारैंस गैंग के दो गुर्गे घायल हो गए है । आरोपी जालंधर पुलिस को एक पुराने मामले में वांछित थे। यह मुठभेड़ सिटी CIA पुलिस ने वडाला चौक के पास की। फिलहाल सिटी पुलिस की टीमें वारदात स्थल पर घूम रही हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी जालंधर में किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहे थे।
आरोपियों ने पुलिस पार्टी पर सीधे फायरिंग की। जिसके बाद जब सीआईए स्टाफ सिटी टीम ने जवाबी फायरिंग की तो आरोपियों के पैरों में गोली लग गई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। यह मुठभेड़ पुलिस ने वडाला चौक के पास देओल नगर में की। आरोपी वहां छिपे हुए थे। जब पुलिस टीमें विश्वकर्मा मंदिर के पास पहुंची तो उन पर फायरिंग की गई। यह मुठभेड़ सीआईए स्टाफ के इंचार्ज सुरिंदर सिंह कंबोज की टीम ने की। फिलहाल आरोपियों से हथियार बरामद किए जा रहे हैं।