लुधियाना (हितेश सूरी) : लुधियाना नगर निगम चुनावों के नतीजों की घोषणा के बाद लुधियाना के मेयर, डिप्टी मेयर और सीनियर डिप्टी मेयर का ऐलान होने जा रहा है। वही बीतें दिनों लुधियाना में महिला वालंटियर को मेयर बनाने की नॉटिफ़िकेशन के बाद महानगर के प्रमुख राजनीतिक विश्लेषकों, पंडितों, मतदाताओं, एजेंसियों द्वारा कई क्यास लगाए जा रहे है। ऐसे में राजनीतिक विश्लेषकों ने अपनी निजी राएं देते हुए कहा है कि लुधियाना में सत्ताधारी पार्टी आम आदमी पार्टी दलित कार्ड खेलने की तैयारी में है। इसी बीच नव-निर्वाचित आप पार्षद तेजिंदर कौर राजा को मेयर बनाने की चर्चाओं ने जोर पकड़ा है। राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो अगर वार्ड नंबर 91 की नव-निर्वाचित पार्षद तेजिंदर कौर राजा को लुधियाना की मेयर बनाया जाता है तो लुधियाना शहर के विकास कार्यों में तेज़ी होगी। आपको बता दे कि पार्षद तेजिंदर कौर ने यह चुनाव कांग्रेसी उम्मीदवार सीमा शर्मा को हराकर जीता है। यहां यह बताना जरूरी है कि 35 वर्षों से कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाले वार्ड नंबर 91 में आप पार्षद तेजिंदर कौर ने आप पार्टी का पताका लहराया है। वही अगर सभी सर्वेक्षणों पर गौर किया जाए तो पार्षद तेजिंदर कौर को लुधियाना के मेयर पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा है, जिसका मुख्य कारण यह है कि तेजिंदर कौर और उनका परिवार समाज सेवा के कार्यों में हमेशा आगे रहकर काम करता हैं और विभिन्न धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक एवं व्यापारिक कार्यों में बढ़-चढ़कर शामिल होता है। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि विकास के एजेंडे के साथ चुनाव लड़कर पार्षद बनी तेजिंदर कौर अगर शहर की मेयर बनती हैं तो शहर में एक समान सभी वार्डों का राजनीति से उठकर भरपूर विकास होगा। सूत्रों की मानें तो महानगर के वरिष्ठ आप नेताओं और आम आदमी पार्टी की हाईकमान के बीच पार्षद तेजिंदर कौर को लुधियाना का मेयर बनाने हेतु लगातर बातचीत चल रही है। वही अगर आम आदमी पार्टी की हाईकमान तेजिंदर कौर को मेयर की जिम्मेदारी सौंपती है तो वह पूरी तनदेही, ईमानदारी और निष्ठां से यह जिम्मेदारी निभाएंगे। (क्रमश:)
Related Articles
शहर की दावेदारी : हितेश ग्रेवाल को मिले जालंधर के डिप्टी मेयर का पदभार ; जालंधर शहर में एक समान सभी वार्डों का राजनीति से उठकर होगा भरपूर विकास
09/01/2025
11 जनवरी को मिलेगा जालंधर को नया मेयर, डिप्टी मेयर और सीनियर डिप्टी मेयर ; डिवीजनल कमिश्नर ने बुलाई मीटिंग, सभी नव-निर्वाचित पार्षद करेंगे शपथ ग्रहण
08/01/2025