जालंधर (योगेश सूरी) : पंजाब को कैबिनेट स्तर के मंत्री पद पर नेतृत्व दे चुके जालंधर सेन्ट्रल से भाजपा के पूर्व विधायक मनोरंजन कालिया के विधानसभा हल्के में भाजपा उम्मीदवार पंजाब की सत्ताधारी आप व कांग्रेसी उम्मीदवारों को कड़ी टक्कर दे रहे है l सेंट्रल विधानसभा हल्के के राजनीतिक पंडितो की माने तो इस बार श्री कालिया ने भाजपा के सक्षम व मजबूत उम्मीदवारों की एक ऐसी आमजन प्रिय टीम चुनावों में उतारी है जिससे विरोधी पार्टियों में चुनावों से पहले ही बौखलाहट का माहौल उत्पन्न हो गया है।
वार्ड नम्बर 29 से हंसमुख व मिलनसार व्यक्तिव अश्विनी ढंड की पत्नी व भाजपा प्रत्याशी मीनू ढंड को उनके वार्ड में भारी जनसमर्थन मिल रहा है l वार्ड में ज्यादातर हिस्सों में पिछले 5 चुनावों में भाजपा का विजयी परचम फहराने वाले पप्पी-प्रिंस परिवार के परिवारिक समर्थन ने भी भाजपा प्रत्याशी मीनू ढंड की चुनावी मुहिम को जबरदस्त बल दिया है l
दूसरी तरफ श्री कालिया द्वारा वार्ड नम्बर 25 से चुनाव में उतारी गई भाजपा प्रत्याशी किरण जगोता को भी पप्पी-प्रिंस परिवार का जबरदस्त सहयोग मिलने से उनकी स्थिति अपनी विरोधी कांग्रेस प्रत्याशी से काफी मजबूत हो गई है क्योंकि वार्ड नम्बर 25 के भी एक बड़े हिस्से पर पप्पी-प्रिंस परिवार ने लगातार 25 वर्ष भाजपा का कमल ही खिलाया है।
श्री कालिया द्वारा वार्ड नम्बर 20 में भी हरजीत सिंह चट्ठा को उम्मीदवार के रुप में उतार कर भाजपा को एक सशक्त व लोकप्रिय परिवार से भाजपा उम्मीदवार दिया है l चट्ठा परिवार भी पिछली कई पारियों में अपने वार्ड में कमल का फूल खिलाने में सफल रहा है l इस परिवार की लोकप्रियता व मिलनसार स्वभाव का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है की श्री चट्ठा द्वारा की जा रही छोटी-छोटी चुनावी बैठकें भी रैलियों का रुप धारण कर रही हैl
बहरहाल इन तीन वार्डों को छोड़कर सेंट्रल हल्के में आते अन्य वार्डों में भी भाजपा उम्मीदवार सभी विरोधी पार्टियों पर भारी पड़ रहे है जिनके सम्बंध में न्यूज़ लिंकर्स द्वारा जल्द ही प्रकाशित किया जाएगा। (क्रमशः)