जालंधर (योगेश सूरी) : पंजाब में निगम चुनावों का बिगुल फूंकने के बाद काफी कम समय में ही भाजपा द्वारा सत्तारुढ़ आम आदमी पार्टी व कांग्रेस के विरुद्ध एक सशक्त उम्मीदवारों की टीम उतार कर न केवल पार्टी के सशक्त संगठनात्मक ढांचे का परिचय दिया है बल्कि विरोधी राजनीतिक दलों को भी सकते में डाल दिया है। जालंधर सेन्ट्रल विधानसभा हल्के में भाजपा के वरिष्ठ नेता व पंजाब को कैबिनेट मंत्री स्तर पर नेतृत्व दे चुके मनोरंजन कालिया ने विधानसभा हल्के में अपनी दमदार कुशल रणनीति के तहत हर वार्ड में योग्य व सक्षम उम्मीदवारों को उतार कर विरोधी राजनीतिक पार्टियों को चौंका दिया है क्योंकि हाल फिलहाल यदि जनमत राय को माना जाए तो भाजपा उम्मीदवार सेन्ट्रल विधानसभा हल्के के ज्यादातर वार्डों में विरोधी उम्मीदवारों को कड़ी टक्कर दे रहे है l वार्ड नम्बर 29, 25 व 20 में न्यूज़ लिंकर्स टीम द्वारा एकत्रित की गई जानकारी के अनुसार भाजपा प्रत्याशी फिलहाल चुनाव प्रचार में व वोटरों से मिल रहे भारी जनसमर्थन के चलते काफी आगे चलते प्रतीत हो रहे है जबकि अन्य वार्डों में भी इस बार लोग कमल खिलाने के मूड में ही दिखाई दे रहे है l हालाँकि न्यूज़ लिंकर्स द्वारा अभी तीन वार्डों की रिपोर्ट ही प्रकाशित की गई है परन्तु अन्य वार्डो से भी भाजपा की जीत के रुझान आने लगे है l बहरहाल पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया इस समय अपने पार्षदों की जीत को लेकर काफी आश्वस्त व उत्साहित दिखाई दे रहे है l सेंट्रल विधानसभा हल्के के अन्य वार्डों में न्यूज लिंकर्स के सर्वे जारी है जिन्हें शीघ्र प्रकाशित किया जाएगा। आपको बता दे कि वार्ड नम्बर 29 से भाजपा उम्मीदवार मीनू ढंड, वार्ड नम्बर 25 से किरण जगोता व वार्ड नम्बर 20 से हरजीत सिंह चट्ठा चुनाव मैदान में है। (क्रमशः)
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024
वार्ड नम्बर 29 में गर्मायी चुनावी राजनीति : पूर्व भाजपा पार्षद बलजीत प्रिंस ने की भाजपा उम्मीदवार मीनू ढंड के पक्ष में मतदान की अपील, भाजपा – कांग्रेस में कड़ी टक्कर
15/12/2024