BREAKINGDOABAJALANDHARPUNJABSPORTS

वॉरियर्स क्रिकेट प्रीमियर लीग के 5वें सीज़न के फाइनल मैच में दविंदर सैनी की कप्तानी में जुनेजा वॉरियर्स शानदार जीत हासिल कर बनी चैंपियन ; डीआइजी जालंधर रेंज इंदरबीर सिंह और अतिरिक्त आयकर आयुक्त दिग्विजय सिंह विशेष पर रहे उपस्थित : प्रधान वरुण कोहली

जालंधर (हितेश सूरी) : गतरात्रि वॉरियर्स क्रिकेट प्रीमियर लीग के 5वें सीज़न के चौथे दिन ‘जुनेजा वॉरियर्स’ और ‘साई वॉरियर्स’ के बीच फाइनल मैच खेला गया। वॉरियर्स एनजीओ ग्रुप के प्रधान वरुण कोहली के नेतृत्व में T-BLOCK GROUND, 66 फीट रोड, जालंधर हाइट्स में बहुत धूम-धाम से चार दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया गया। इस मौके पर डीआइजी जालंधर रेंज इंदरबीर सिंह और अतिरिक्त आयकर आयुक्त दिग्विजय सिंह व अन्य गणमान्य विशेष तौर पर उपस्थित रहे।इस दौरान प्रधान वरुण कोहली ने बताया कि चार दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में 4 टीमों ने चैंपियनशिप खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा की, जिसमें कुल 44 खिलाड़ियों ने मैदान पर अपना कौशल प्रदर्शित किया। उन्होंने बताया कि क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 7 मैच खेले गए है। वही चौथे दिन आयोजित हुआ फाइनल मैच बहुत ही रोमांचक रहा। उन्होंने बताया कि फाइनल मैच ‘जुनेजा वॉरियर्स’ और ‘साई वॉरियर्स’ के बीच हुआ, जिसमे जुनेजा वॉरियर्स ने दविंदर सैनी की कप्तानी में शानदार जीत हासिल की और साथ ही वॉरियर्स क्रिकेट प्रीमियर लीग के 5वें सीज़न की विजेता टीम ‘जुनेजा वॉरियर्स’ बनी। वही अमन को ‘मैन ऑफ द फाइनल मैच’ और ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ का खिताब देकर पुरस्कृत किया एवं भव्य शर्मा को ‘सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज’ का खिताब देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के दौरान जालंधर की भांगड़ा टीम ने मंच पर अपना मनमोहक प्रदर्शन दिया और पंजाबी गायक कर्मा ने भी मधुर गीत पेश करके भीड़ का मनोरंजन किया। इस दौरान श्री वरुण कोहली ने वॉरियर्स एनजीओ ग्रुप के सदस्यों के प्रयासों की सराहना करते हुए संस्था द्वारा किये जा रहे विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर दविंदर सैनी, विशाल चड्ढा, शमिल मैंनन, नितिन पुरी, राजिंदर राजा, संजीव अरोड़ा, अनु बजाज, अंकुर सहगल, संजीव आहूजा, विकास शर्मा, बॉबी रतन, अमित, गगनदीप सिंह, संजीव कलसी और मिश्रा जी इत्यादि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!