जालंधर (हितेश सूरी) : वॉरियर्स एनजीओ ग्रुप द्वारा वार्षिक क्रिकेट टूर्नामेंट के पांचवें संस्करण का आयोजन किया जा रहा है, जिसे लेकर वॉरियर्स एनजीओ ग्रुप के पदाधिकारियों ने पंजाब केसरी पत्र समूह के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री अविनाश चोपड़ा का मार्गदर्शन प्राप्त किया। इस मौके पर श्री अविनाश चोपड़ा ने वार्षिक क्रिकेट टूर्नामेंट का निमंत्रण पत्र जारी करते हुए एनजीओ द्वारा किये जा रहे विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों की भरी-भूरी प्रशंसा की है।इस मौके पर वॉरियर्स एनजीओ ग्रुप के प्रधान वरुण कोहली ने बताया कि क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले खिलाडियों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इस बार पहले से भी ज्यादा टीमें टूर्नामेंट में भाग ले रही है। श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा के प्रधान पंकज चड्ढा व विशाल चड्ढा ने टूर्नामेंट की सभी गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि 5 दिसंबर से 8 दिसंबर 2024 तक T-BLOCK GROUND, 66 फीट रोड, जालंधर हाइट्स में भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वॉरियर्स एनजीओ युवा क्रिकेटरों को अपनी प्रतिभा दिखाने और अपने कौशल को विकसित करने के लिए एक मंच प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस दौरान वॉरियर्स एनजीओ ग्रुप के समूह पदाधिकारियों ने श्री अविनाश चोपड़ा को गुलदस्तां भेंट करते हुए सम्मानित किया और उनका हार्दिक आभार व्यक्त किया है। गौरतलब है कि टूर्नामेंट 5 दिसंबर 2024 को शुरू होगा और फाइनल मैच 8 दिसंबर 2024 को आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन सार्वजनिक है और प्रवेश नि:शुल्क है। इस अवसर पर नितिन पुरी, मलकीत सिंह, सनी वालिया, शमिल मैनन, पुनीत बहल व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024
जालंधर सेंट्रल की निगम सीटों पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की रणनीति दिखाने लगी रंग : वार्ड नम्बर 29, 25 व 20 में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार, बाकी वार्डों में भी दे रहे जबरदस्त टक्कर
15/12/2024