जालंधर (हितेश सूरी) : श्री सिद्ध बाबा सोढल के परम भक्त व जालंधर महानगर के सामाजिक रत्न स्व. श्री आज्ञापाल चड्ढा की दूसरी पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा (रजि.) एवं चड्ढा बिरादरी (रजि.) द्वारा विशाल लंगर लगाया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम सभी गणमान्यों ने श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर ट्रस्ट के ओर्गानाइज़र सेक्रेटरी, चड्ढा बिरादरी (रजि.) व श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा (रजि.) के संस्थापक अध्यक्ष स्व. श्री आज्ञापाल चड्ढा को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया।इस मौके पर श्री सिद्ध बाबा सोढल सुधार सभा के प्रधान पंकज चड्ढा और चड्ढा बिरादरी के प्रधान अतुल चड्ढा ने कहा कि स्व. श्री आज्ञापाल चड्ढा के दिखाए मार्ग पर चलकर सभा द्वारा विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक कार्य किये जाए रहे है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा दी गयी सेवाओं को जीवनभर भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि श्री सिद्ध बाबा सोढल की सेवा को जीवन के 50 वर्ष से अधिक साल समर्पित करने वाले स्व. श्री आज्ञापाल चड्ढा की तरह हम सब भी बाबा जी की सेवा जीवनभर करते रहेंगे।इस अवसर पर वरिष्ठ आप नेता मुकेश सेठी, विशाल चड्ढा, बब्बल पहलवान, शिव धीर, विकास चड्ढा, प्रिंस चड्ढा, आरुष चड्ढा, आरव चड्ढा, ललित मोहन चड्ढा, मंजीत सिंह मरवाहा, संजू अरोड़ा, लवी सोहल, रजनीश अरोड़ा शैंटी, अश्वनी नरूला, संदीप शर्मा (गुलाबो), अमित टोनी, राम सिंह, विनीत जोशी, कुणाल महेन्द्रू, सुरिंदर कोहली, कमल सहगल, हैप्पी शर्मा, रामजी, मुकुल सिंह, केवल कृष्ण, चरणजीत सिंह कालड़ा, अशोक कुमार व अन्य ने लंगर वितरित किया।
Related Articles
मनोरंजन कालिया के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे जालंधर सेन्ट्रल में भाजपा के निगम उम्मीदवार विजय-रथ पर सवार, आप-कांग्रेस उम्मीदवार बौखलाए
मीनू ढंड (29) , किरण जगोता (25) व हरजीत सिंह चट्ठा (20) के वार्डो में महका कमल
16/12/2024
जालंधर सेंट्रल की निगम सीटों पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया की रणनीति दिखाने लगी रंग : वार्ड नम्बर 29, 25 व 20 में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार, बाकी वार्डों में भी दे रहे जबरदस्त टक्कर
15/12/2024